इसके अलावा, सिंह ने सान फ्रांसिस्को चैप्टर लीडरशिप, गवर्नेंस कमिटी से भी जुड़े रहे हैं। वे कंपनी बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन एडवाइजर्स के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। यह कंपनी कारोबारियों को उनकी लाभदेयता बढ़ाने की रणनीतियां बनाती है।
प्रेस के लिए जारी एक बयान में कहा गया है कि सिंह की नियुक्ति इस वर्ष प्रथम को नई उंचाइयों तक ले जाने में सक्षम होगी। हाल ही में, प्रथम ने स्थानीय कॉरपोरेट्स और संस्थापक समुदाय जैसे गूगल आदि से सम्पर्क कर रही हैं और इसके पिछले दो वर्षों में ऑश्चर्यजनक बढ़ोतरी दर्ज की है।