लिमिंग्टन स्पा के वेस्ट मिडलैंड्स कस्बे में लाखों पौंड की लागत से पारंपरिक स्थापत्य कला पर आधारित एक भव्य गुरुद्वारा जल्द बन कर तैयार होने वाला है। इसके लिए सिख समुदाय ने धन संग्रह किया है।
परियोजना की अनुमानित लागत 90 लाख पौंड है और इस साल के सितंबर तक इसके पूरी होने की संभावना है। निर्माण कार्य यार्कसायर बैंक के कोवेंट्री फाइनेंशियल साल्यूशंस सेंटर की देखरेख में हो रहा है जबकि इसका डिजाइन एमपीसी पार्टनरशिप आर्किटेक्ट्स ने तैयार किया है।
कार्पोरेट साझीदार पाल ब्रूक्सबैंक ने बताया लिमिंग्टन में यह ऐतिहासिक इमारत होगी और कस्बे में इस साल का सबसे बड़ा निर्माण कार्य होगा। ब्रूक्सबैंक ने कहा यह उल्लेखनीय है कि सिख समुदाय ने परियोजना के लिए इतनी बड़ी राशि जमा की है और इतने मुश्किल समय में यह हो रहा है। यह उनके समर्पण का फल है। इमारत निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा हैं।
गुरुद्वारा साहिब के महासचिव मोहिंदर सिंह सिद्धू ने कहा स्थानीय कंपनियों का सहयोग लेने में हमने काफी मेहनत की और इस कार्य में यार्कसायर बैंक ने मुख्य भूमिका निभाई हैं।