भारतीय अमेरिकी अर्थशास्त्री को 'बेबी नोबेल'

गुरुवार, 18 अप्रैल 2013 (18:05 IST)
बेंगलुरु। हावर्ड में अर्थशास्त्र के एक प्रोफेसर राज शेट्‍टी को 2013 के जॉन बैट्‍स क्लार्क मेडल दिया गया है। इस मेडल को अक्सर ही 'बेबी नोबेल' कहा जाता है। अमेरिकन इकॉनामिक एसोशिएशन प्रतिवर्ष 40 वर्ष से कम आयु के किसी अमेरिकी अर्थशास्त्री को आर्थिक विचारों और ज्ञान में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष यह पुरस्कार दिल्ली में पैदा हुए अर्थशास्त्री राज शेट्‍टी को दिया गया है।

अमेरिकन इकॉनामिक एसोशिएशन ने अपने एक बयान में कहा है कि शेट्‍टी ने कुछ ही वर्षों में खुद को अपनी पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ व्यावहारिक माइक्रोइकॉ‍नामिस्ट बना लिया है। हावर्ड यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के एक प्रोफेसर के तौर पर काम करने के ‍अलावा शेट्‍टी यूनिवर्सिटी में लैब फॉर इकॉनामिक एप्लीकेशंस एंड पॉलिसी के निदेशक भी हैं।

इससे पहले वे यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में भी प्रोफेसर रहे हैं। वर्ष 2012 के मैकार्थर फेलो शेट्‍टी ने प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में बहुत से लेख लिखे हैं। शेट्‍टी ने हावर्ड से ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ यहीं से पीएच.डी. की उपाधि भी ली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें