अल्पसंख्यक बच्चे भी नकली!

शुक्रवार, 15 अगस्त 2008 (20:28 IST)
बीजिंग ओलिम्पिक के उद्‍घाटन समारोह में असली गायिका की जगह नकली उतारने के विवाद के बाद अब जातीय अल्पसंख्यक बच्चों की जगह चीन में दबदबा रखने वाली हान आबादी के बच्चों को समारोह का हिस्सा बनाने की बात भी सामने आई है।

यदि ये खबरें सच है तो उस भव्य समारोह में यह तीसरा ऐसा प्रकरण होगा। इससे पहले एक थुलथुल लड़की को आवाज अच्छी होने के बावजूद मंच पर गाने का मौका नहीं दिया गया। इसके बाद टीवी पर आतिशबाजी का सीधा प्रसारण बताया गया, जबकि वे पहले से रिकॉर्ड किया गया था।

उद्‍घाटन समारोह में 56 बच्चों ने चीनी ध्वज उठाया था, लेकिन ये सभी अल्पसंख्यक नहीं बल्कि बहुसंख्यक हान जाति के थे। नर्तक दल से जुड़े एक अधिकारी ने एशियाई वालस्ट्रीट जरनल को यह जानकारी दी।

चीन की एक अरब 30 करोड़ आबादी में से 90 प्रतिशत से ज्यादा हान जाति के हैं। उद्‍घाटन समारोह की मीडिया गाइड में कहा गया था चीन के 56 जातीय समूहों के 56 बच्चे चीन का राष्ट्रध्वज उठाएँगें।

वेबदुनिया पर पढ़ें