अमेरिका के अद्भुत तैराक माइकल फेल्प्स का बीजिंग ओलिम्पिक में कीर्तिमानों का सिलसिला जारी है और क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज उन्होंने पाँचवाँ स्वर्ण पदक जीतते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
फेल्प्स ने आज चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में 6:58.56 सेकंड का समय निकालकर एक और सोना जीत लिया। पानी के इस सुनहरे तैराक ने इससे पहले 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा का स्वर्ण भी अपने नाम किया था। इस तरह फेल्प्स ने ओलिम्पिक में सर्वाधिक 11 स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
फेल्प्स ने चार गुणा 400 मीटर स्पर्धा में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने 1:43.31 सेकंड के साथ अपनी टीम को बेहतरीन बढ़त थमा दी। इसके बाद उनके साथी तैराकों रेयान लोचा, रिकी बर्न्स और पीटर वेंडरके ने फेल्प्स की बढ़त को बरकरार रखा। इसके अलावा अमेरिकी तैराकों पिछले वर्ष मेलबोर्न में विश्व चैंपियनशिप में बनाए गए रिकॉर्ड में 03.24 सेकंड का सुधार भी किया।
इससे पहले फेल्प्स ने 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता था। फेल्प्स ने यह मुकाबला 1:52.03 सेकंड के रिकॉर्ड समय के साथ जीता। फेल्प्स ने चार साल पहले एथेंस ओलिम्पिक में छह स्वर्ण पदक जीते थे और इस बार अब तक उन्होंने पाँच स्वर्ण पदक जीत रिकॉर्ड बना लिया है।