चीन ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता

शुक्रवार, 15 अगस्त 2008 (22:35 IST)
चीन की डयू जिंग और यु यांग ने दक्षिण कोरिया की जोड़ी ली हयो जंग और ली कयुंग को हराकर बैडमिंटन स्पर्धा का महिला युगल का स्वर्ण पदक जीत लिया।

दूसरी वरीय चीन की डयू जिंग और यु यांग ने कोरियाई जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराया। चीन का इस प्रतियोगिता का यह दूसरा पदक है।

मेजबान चीन की वेई यिली और जांग यावेन ने जापानी जोड़ी मियुकी मेदा और सातोको सुयीतेसुना को 21-17, 21-10 से हराकर काँस्य पदक जीता। चीन ने पिछले एथेंस ओलिम्पिक में पाँच में से तीन स्वर्ण पदक जीते थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें