नडाल को पदक जीतने का यकीन

सोमवार, 4 अगस्त 2008 (16:48 IST)
टेनिस की बादशाहत हासिल करने जा रहे रफेल नडाल को पूरा यकीन है कि खेलों के महासमर ओलिम्पिक में भी उनकी झोली में तमगा जरूर आएगा।

नडाल ने इस साल मैराथन फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर को हराकर विम्बलडन खिताब जीता। अब तक पाँच ग्रैंड स्लैम और 12 मास्टर्स सीरिज खिताब जीत चुके इस स्पेनिश खिलाड़ी की नजरें अब बीजिंग ओलिम्पिक खिताब पर है।

उन्होंने कहा ओलिम्पिक के माहौल का मैं पूरा मजा लूँगा। मुझे यकीन है कि हम पदक जीतेंगे। दो हफ्ते के भीतर नडाल एटीपी रैंकिंग में नंबर वन पर पहुँच जाएँगे। इसके साथ ही फेडरर की 235 सप्ताह की बादशाहत भी खत्म हो जाएगी।

नडाल ने कहा यह कड़ी मेहनत का नतीजा है। इसकी शुरुआत चार पाँच साल पहले मैंने की थी। उन्होंने कहा किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि फेडरर कभी भी वापसी कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें