नास्तिया बनीं ऑलराउंड जिम्नास्टिक चैम्पियन

शुक्रवार, 15 अगस्त 2008 (20:15 IST)
ओलिम्पिक विजेता पिता और विश्व चैम्पियन माँ के नक्शेकदम पर चलते हुए अमेरिका की नास्तिया लियूकिन ने बेहतरीन कलाबाजी की बदौलत जिम्नास्टिक स्पर्धा का ऑलराउंड चैम्पियन खिताब जीत लिया।

18 वर्षीया नास्तिया ने 63.325 के स्कोर के साथ ओलिम्पिक स्वर्ण जीतने का अपना वर्षों पुराना सपना साकार कर दिया। उनकी हमवतन और विश्व चैंपियन जिम्नास्ट शॉन जॉनसन महज 0.6 अंकों से पीछे रहते हुए दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि चीन की यांग इलीन को काँस्य पदक मिला।

स्वर्ण पदक मिलने की औपचारिक घोषणा होते ही नास्तिया अपने कोच और पिता वेलेरी लियूकिन के गले से लिपट पड़ी। आखिर अपने पिता के 1988 के सोल ओलिम्पिक में जीते गए दो स्वर्ण पदकों की तरह एक ओलिम्पिक पदक जीतने का उनका बचपन का सपना जो पूरा हो रहा था। उनकी माँ अन्ना कोशनेवा भी 1987 में रिद्मिक जिम्नास्टिक की विश्व चैम्पियन रही थीं।

नास्तिया ने कहा कि यह अद्‍भुत एहसास है। मैं तो कुछ कहने में असमर्थ महसूस कर रही हूँ। आखिर मैंने कई चोटों और कड़ी मेहनत से गुजरते हुए यहाँ तक सफर तय किया है। पोडियम पर खड़े होकर अपने नाम के साथ ओलिम्पिक चैम्पियन शब्द सुनना मेरा एक सपना था।

नास्तिया ने 2005 की विश्व चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर जिम्नास्टिक की दुनिया में तहलका मचा दिया था, लेकिन वे 0.001 अंक के बेहद मामूली अंतर से ऑलराउंड चैंपियन बनने से चूक गई थीं। वर्ष 2006 में उनकी एड़ी चोटिल हो गई थी और पिछले साल तो जॉनसन ने सारी वाहवाही लूट ली। बीजिंग ओलिम्पिक का ऑलराउंड खिताब अपने नाम करके नास्तिया ने सारी कसर निकाल ली।

वेबदुनिया पर पढ़ें