पाक ने दिलाया उत्तर कोरिया को स्वर्ण

बुधवार, 13 अगस्त 2008 (13:58 IST)
पाक ह्योन सुक ने उत्तर कोरिया के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल किया। महिलाओं की भारोत्तोलन स्पर्धा के उन्होंने 63 किग्रा वजन समूह में यह उपलब्धि हासिल की।

क्लीन एंड जर्क वर्ग के तीसरे प्रयास में 135 किग्रा वजन उठाते हुए ओलिम्पिक रिकॉर्ड की बराबरी की और स्वर्ण जीता। इससे पहले उन्होंने स्नेच वर्ग में 106 किग्रा वजन उठाया था।

उन्होंने कुल 241 किग्रा वजन उठाया। दूसरे स्थान पर रहीं कजाकिस्तान की इरिना नेक्रेसोवा ने उनसे एक किलो वजन कम उठाया। चीनी ताइपे की लु यिंग ची ने 231 किग्रा वजन उठाते हुए कांस्य पदक जीता। स्पर्धा में विश्व चैंपियन लिऊ हैझिया ने हिस्सा नहीं लिया। चीनी खिला़ड़ी अपना ध्यान दूसरी स्पर्धा में लगाना चाहती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें