पेस-भूपति की जोड़ी ओलिम्पिक से बाहर

शुक्रवार, 15 अगस्त 2008 (22:36 IST)
भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति शुक्रवार को यहाँ क्वार्टर फाइनल में रोजर फेडरर और स्टेनिसलास वावरिंका की स्विट्जरलैंड की जोड़ी से हारकर बीजिंग ओलिम्पिक की पुरुष युगल टेनिस स्पर्धा से बाहर हो गए।

बारिश के खलल के कारण आज दोबारा शुरू हुए मैच में पेस और भूपति को 2-6, 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी गुरुवार रात 1-44 से पीछे चल रही थी।

पेस और भूपति की हार के साथ बीजिंग ओलिम्पिक की टेनिस स्पर्धा में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। सानिया मिर्जा महिला एकल के पहले दौर से चोट के कारण हट गई थीं, जबकि सानिया और सुनीता राव की जोड़ी भी महिला युगल के दूसरे दौर में हार गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें