बोल्ट, पावेल और गे की अच्छी शुरुआत

शुक्रवार, 15 अगस्त 2008 (19:58 IST)
विश्व रिकार्डधारी जमैका के उसेन बोल्ट, उनके हमवतन असाफा पावेल और विश्व चैंपियन टायसन गे को बीजिंग ओलिम्पिक की 100 मीटर फर्राटा दौड़ के हीट मुकाबले को पार करने के लिए कोई पसीना नहीं बहाना पड़ा।

इसके साथ ही स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे इन तीनों दिग्गजों ने धरती की सबसे तेज दौड़ के शनिवार रात को होने वाले बहुप्रतीक्षित फाइनल के पहले चरण को आसानी से पार कर लिया।

100 मीटर की दूरी को 9.72 सेकंड में पूरी करके विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले 21 वर्षीय बोल्ट ने पहले कहा था कि वे बीजिंग ओलिम्पिक की फर्राटा दौड़ और अपनी पसंदीदा 200 मीटर दौड़ में भाग लेने के बारे में निश्चित नहीं है। लेकिन खचाखच भरे नेशनल स्टेडियम में वे आज पहली ही हीट में कतार में खड़े नजर आए। बोल्ट ने दौड़ 10.20 सेकंड में पूरी की।

उधर उनके हमवतन पावेल ने थोड़ा जोर लगाते हुए 10.16 सेकंड का समय लेते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को कहीं पीछे छोड़ दिया।

अब सबकी निगाहें विश्व चैम्पियन अमेर‍िका के गे पर लगी थी, जो पिछले महीने अमेरिकी ट्रायल के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद पहली बार किसी रेस मे हिस्सा ले रहे थे, लेकिन उन्होंने 10.22 सेकंड का समय निकालते हुए हीट चरण आसानी से पार कर लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें