ब्रिटेन ने ओलिम्पिक खेलों की साइकिलिंग स्पर्धा में आज तीन मिनट 53.31 सेकंड का समय निकालकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा एवं साइकिलिंग की टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
डेनमार्क को रजत पदक मिला जबकि न्यूजीलैंड ने गत विजेता और अपने प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
चार हजार मीटर लंबे ट्रैक पर ब्रिटिश टीम ने रेसिंग का शानदार प्रदर्शन कर डेनमार्क की टीम के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा। डेनमार्क ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अंत समय में वह सात सेकंड से पिछड़ गया।