महान उपलब्धि के बाद भी खालीपन-बिंद्रा

गुरुवार, 14 अगस्त 2008 (19:30 IST)
भारत को पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाने वाले 'गोल्डन ब्वॉय' निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने आज पहली बार अपनी भावना प्रदर्शित करते हुए दार्शनिक अंदाज में कहा कि इस महान उपलब्धि के बाद वह खालीपन महसूस कर रहे हैं।

एक पत्रकार के सवाल पर इस ओलिम्पिक स्वर्ण पदकधारी ने दार्शनिक अंदाज में कहा यह एक तरह से खालीपन ही है। आप पहाड़ पर चढ़ते हो और जब आप शीर्ष पर पहुँच जाते हो तो आपके लिए इसके बाद करने को कुछ नहीं होता।

उन्होंने कहा जब आप कुछ हासिल करने के लिए इतनी कड़ी मेहनत करते हो और जब आप वहाँ पहुँच जाते हो तो एक खालीपन का अहसास होता है, लेकिन जिंदगी चलती रहती है।

बिंद्रा ने कहा कि 2004 एथेंस ओलिम्पिक में बिना पदक के लौटना और फिर पीठ की चोट के बाद मेरे लिए यह स्वर्ण पदक जीतने से ज्यादा बड़ी उपलब्धि थी।

उन्होंने कहा मैं एथेंस के बाद निराश था और इसके बाद मुझे पीठ की चोट लग गई। इससे निकलने के लिए मुझे काफी साहस जुटाना पड़ा, इसलिए मेरे लिए यह स्वर्ण पदक जीतने से ज्यादा बड़ी उपलब्धि थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें