मेरा सुन्दर सपना टूट गया-अखिल

मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (11:40 IST)
ओलिम्पिक में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपनी हार से निराश नजर आ रहे भारतीय मुक्केबाज अखिल कुमार ने कहा कि मेरा सुन्दर सपना टूट गया।

अखिल ने कहा कि सोमवार को मेरा दिन नहीं था। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की थी। मैंने गोजन के वीडियो देखे थे, लेकिन मैं इस मुकाबले में उनकी बराबरी नहीं कर सका।

अखिल ने कहा कि जीत जीत होती है और पदक पदक होता है। मैं पदक नहीं जीत सका और इसके साथ ही मेरा सपना भी टूट गया। यदि मैं जीत का जश्न मना सकता हूँ तो मैं पराजय को भी स्वीकार कर सकता हूँ।

अखिल ने कहा कि पहले दो राउंड में मुकाबला बराबरी पर था, मगर इसके बाद गोजन लगातार बढ़त बनाता चला गया। उन्होंने कहा कि अब उनका काम है कि वे दो अन्य मुक्केबाजों जितेन्द्र और विजेन्द्र को पदक जीतने के लिए प्रेरित करें। अखिल ने कहा कि मैं न केवल मुक्केबाजों बल्कि पहलवानों और अन्य एथलीटों को भी पदक जीतने के लिए प्रेरित करूँगा।

मैंने कोई वीडियो नहीं देखा : इस बीच गोजन ने एक दुभाषिए के जरिये कहा कि मैं अपने अंदाज में लड़ा। मैंने इस मुकाबले से पहले अपने प्रतिद्वंद्वी का कोई वीडियो नहीं देखा था।

गोजन के मैनेजर ने कहा कि गोजन एक मजबूत मुक्केबाज हैं और इस बात को उन्होंने साबित कर दिया। उन्हें वीडियो देखने की कोई जरूरत नहीं थी, क्योंकि वे जानते हैं कि भारतीय मुक्केबाज ने पहले कैसे मुकाबला लड़ा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें