श्वाजेर ने जीता 50 किमी वॉक का स्वर्ण

शनिवार, 23 अगस्त 2008 (12:56 IST)
इटली के एलेक्स श्वाजेर ने आज यहाँ बीजिंग में 50 किमी वॉक में ऑस्ट्रेलिया के जारेड टालेंट को पछाड़ते हुए ओलिम्पिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

एथेंस खेलों के रजत पदक विजेता रूस के डेनिस निजेगोरोदोव ने काँस्य पदक हासिल किया। श्वाजेर ने तीन घंटे 37.09 मिनट में सोने का तमगा अपने नाम किया। उन्होंने 1.20 मिनट से 20 साल के रिकॉर्ड को तोड़ा।

टालेंट ने इससे पहले 20 किमी में काँस्य पदक जीता था और वह 50 किमी की स्पर्धा के विजेता से 2-18 सेकंड पीछे रहे।

दक्षिण कोरिया को ताइक्वांडो में दो स्वर्ण : दक्षिण कोरिया ने बीजिंग ओलिम्पिक की ताइक्वांडो स्पर्धा में पुरुष और महिला वर्ग के दोनों स्वर्ण पदक अपने नाम किए जबकि अमेरिका इसमें एक रजत और एक काँस्य पदक जीतने में सफल रहा।

सोन ताई जिन ने पुरुषों की ताइक्वांडो 68 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में मार्क लोपेज को हराकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं महिलाओं की ताइक्वांडो की 57 किग्रा स्पर्धा में लिम सु जियोंग ने तुर्की की अजीजे तानहरिकुलु को शिकस्त दी। अमेरिका के मार्क लोपेज की बहन डायना लोपेज ने इस स्पर्धा का काँस्य पदक जीता।

वेबदुनिया पर पढ़ें