सभी पदक विजेताओं के डोप टेस्ट

बीजिंग ओलिम्पिक में लगातार बन रहे विश्व रिकॉर्ड के बीच आयोजकों ने सभी पदक विजेताओं के डोप टेस्ट कराए हैं। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि खेलों के दौरान तकरीबन 4500 डोप टेस्ट होने हैं।

बीजिंग ओलिम्पिक आयोजन समिति के डोपिंग निरोधक विभाग के प्रमुख चेन झियू ने यहाँ एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे खिलाड़ियों के नमूने लिए गए हैं।

यह पूछने पर कि तैराकी और पुरुषों की सौ मीटर दौड़ में विश्व रिकॉर्ड बनने के बाद क्या आयोजकों ने डोप टेस्ट के लिए कोई नई तकनीक अपनाई है चेन ने कहा डोप टेस्ट सभी स्पर्धाओं में कराए जा रहे हैं। कोई अपवाद नहीं है। वाटरक्यूब और तैराकी में कल 22 नए विश्व रिकॉर्ड बने हैं।

पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में जमैका के उसैन बोल्ट ने विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। चेन ने कहा कि डोपिंग निरोधक प्रकोष्ठ आईओसी के नियमों के तहत नमूने एकत्र करके लैब में भेज रहे हैं।

आईओसी ने शुक्रवार को कहा था कि टूर्नामेंट से पहले कराए गए टेस्ट समेत अब तक 2200 डोप टेस्ट हो चुके हैं। ओलिम्पिक शुरू होने के बाद से अब तक तीन खिलाड़ी डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

चेन ने कहा कि बीजिंग की सारी लैब में विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा प्रतिबंधित करार दिए गए पदार्थां की जाँच की क्षमता है। डोप टेस्ट के मकसद से लिए गए नमूने आठ साल तक रखे जाएँगे ताकि इनकी आगे जरूरत पड़ने पर जाँच हो सके।

वेबदुनिया पर पढ़ें