सिंगापुर ओलिम्पिक में पदक पाने के करीब

शुक्रवार, 15 अगस्त 2008 (21:27 IST)
सिंगापुर ने महिला टेबल टेनिस के सेमीफाइनल मुकाबले में शक्तिशाली दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंगापुर 48 सालों के बाद ओलिम्पिक में पदक हासिल करने के करीब है।

कुल मिलाकर अब तक एक पदक जीतने वाले 46 लाख की आबादी वाले सिंगापुर को 1960 के बाद से ओलिम्पिक में कोई पदक नहीं मिला है। अब उसे फाइनल में टेबल टेनिस के पॉवर हाउस कहे जाने वाले चीन से भिड़ना है, जिसने आज ही एकतरफा मुकाबले में हांगकांग को 3-0 से हरा दिया।

टीम की कोच लिउ गुओ डोंग ने कहा कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं सिंगापुर में पिछले दो वर्ष से हूँ और टीम को पिछले 48 वर्षों के बाद ओलिम्पिक पदक, कम से कम एक रजत दिलाने में मदद कर सकीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें