आयोजन स्थलों पर दो अरब डॉलर खर्च

शनिवार, 23 अगस्त 2008 (14:53 IST)
चीन में ओलिम्पिक खेलों के आयोजन स्थलों के निर्माण पर लगभग 13 अरब यूआन यानी 1.88 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती आंकलन में नए आयोजन स्थलों के निर्माण और पुराने आयोजन स्थलों की मरम्मत पर हुए खर्चे शामिल हैं। हालाँकि विस्तृत ब्यौरा अंतिम गणना के बाद ही उपलब्ध हो सकेगा।

प्रवक्ता के मुताबिक 29वें बीजिंओलिम्पिक खेलों की आयोजन समिति ने करीब दो अरब डॉलर खर्च किए हैं, जिसमें अस्थाई निर्माण सहित उद्घाटन समारोह में इस्तेमाल धन शामिल है।

उन्होंने बताया कि बीजिंग सरकार ने ओलिम्पिक के लिए अलग से धन जारी नहीं किया, बल्कि ये खर्चे सरकारी विभागों के नियमित बजट में शामिल थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें