बीजिंग ओलिंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी गुरुवार को निम्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे- निशानेबाजी : अंजलि भागवत - महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन। तैराकी : वीरधवल खाड़े - 50 मीटर फ्री स्टाइल, अंकुर पसेरिया : 100 मीटर बटर फ्लाई। टेनिस : लिएंडर पेस और महेश भूपति : युगल क्वार्टर फाइनल मैच।