दुनियाभर के चार अरब से अधिक लोगों ने बीजिंग ओलिम्पिक के उद्घाटन समारोह को देखा। समारोह का प्रसारण 1600 से अधिक अनधिकृत वेबसाइटों ने भी किया।
बीजिंग ओलिम्पिक प्रसारण कंपनी के आँकड़ों के मुताबिक आठ अगस्त के उद्घाटन समारोह को चार अरब से अधिक लोगों ने देखा। चीन के एक अधिकारी ने कहा कि 9 से 11 अगस्त के बीच 1600 अनधिकृत वेबसाइटों ने भी समारोह का प्रसारण किया, जिसमें से 85 प्रतिशत वेबसाइटें विकसित देशों की थीं।
चीन राष्ट्रीय कॉपीराइट प्रशासन के उपमंत्री यान शियोहोंग ने कहा कि चीनी आयोजक और अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति ने उद्घाटन समारोह के बाद अनधिकृत प्रसारण पर नजर रखी थी।
विदेशी अनधिकृत वेबसाइटों के अलावा चीन की भी सौ से अधिक वेबसाइटों ने नियमों की धज्जियाँ उड़ाकर प्रसारण किया। चीन राष्ट्रीय कॉपीराइट प्रशासन के एक अन्य अधिकारी शु चाओ ने कहा हमने चीन की वेबसाइटों को तुरंत अनधिकृत सामग्री हटाने का आदेश दिया है। टेलीकॉम नियामक अधिकारी इन पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
शु ने बताया कि एनसीएसी के आदेश के बाद अधिकांश वेबसाइटों ने अनधिकृत सामग्री हटा दी है लेकिन कुछ गैर कानूनी वेबसाइट भी हैं, जिन्होंने ऐसा नहीं किया है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन में पंजीकृत नहीं होने वाली इन गैरकानूनी वेबसाइटों को चीन के कानून के मुताबिक बंद कर दिया जाएगा, लेकिन जिन वेबसाइटों को बंद किया गया है उनकी संख्या काफी कम है।
एनसीएसी के पास विदेशी वेबसाइटों को बंद करने का अधिकार नहीं है, लेकिन वह अनधिकृत सामग्री को ब्लॉक कर सकता है।