बीजिंग ओलिम्पिक्स का समापन भले ही उतना बहुप्रतीक्षित न हो जितना कि इसका उद्घाटन समारोह था लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि खेलों का 24 अगस्त की रात 8 बजे होने वाला समापन समारोह भी भव्य होगा और इसके समापन समारोह में भी बड़ी हस्तियाँ आएँगी। इस अवसर ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन के अलावा डेविड बेखम, लियोना लुइस और प्लेसिडो डोमिंगो जैसे लोग भी मौजूद होंगे।
'चाइना डेली' में प्रकाशित समाचार के मुताबिक दो सप्ताह से अधिक समय तक चले खेल समारोह के बाद 24 अगस्त को चीनी सोप्रानो स्टार सोंग जूयांग के साथ विश्व प्रसिद्ध स्पेनिश टेनर प्लोसिडो डोमिंगो स्टेज पर मौजूद होंगे।
इस अवसर पर पेश होने वाले सांस्कृतिक समारोह के पहले दृश्य के निर्देशक ताओ चुनजी का कहना है कि प्रोग्राम में दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी। एक खास बात यह भी होगी कि उद्घाटन समारोह की तरह से समापन समारोह के लिए कोई ड्रेस रिहर्सल नहीं की जाएगी।
चीन के साठ कलाकार पुराने वाद्य-एरहू-को बजाएँगे तो स्थानीय मार्शल आर्ट्स स्कूल के करीब 350 प्रशिक्षित लड़के अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। समापन समारोह का चरम बिंदु ओलिम्पिक मशाल को बुझाया जाना होगा।
आयोजकों ने इस अवसर के लिए आपात कालीन योजना भी बनाई है क्योंकि बरसात जैसी कोई समस्या अचानक पैदा हो सकती है जिसकी वजह से शो को छोटा भी करना पड़ सकता है।
आयोजकों ने समापन समारोह के दौरान 2012 के आयोजन स्थल, लंदन, के लोगों के नाच गाने के लिए भी आठ मिनट रखे हैं। इस अवसर पर लंदन की प्रसिद्ध डबल डेकर बस के उपर डेविड बेखम नजर आएँगे और वे भीड़ की ओर फुटबॉल में एक किक लगाकर आयोजन मिलने की खुशी का इजहार करेंगे।
ब्रिटेन से आए सैकड़ों की संख्या में बैले डांसर नृत्य करेंगे और इसके साथ ही ब्रेक डांसिंग का कार्यक्रम भी चलता रहेगा। लेड जैपलिन के पूर्व गिटारिस्ट जिमी पेज पॉप स्टार लियोना लुइस के साथ युगल गीत पेश करेंगे। इस मौके के अंत में ब्रिटिश प्रधान मंत्री गोर्डन ब्राउन को लंदन आयोजन के लिए ओलिम्पिक ध्वज भी प्रदान किया जाएगा।