कुश्ती में दिलचस्पी बढे़गी-जाधव

बुधवार, 20 अगस्त 2008 (21:53 IST)
बीजिंग ओलिम्पिक में कुश्ती का काँस्य पदक जीतने वाले सुशील कुमार को बधाई देते हुए हेलसिंकी ओलिम्पिक 1952 में भारत के लिए कुश्ती का पहला पदक जीतने वाले पहलवान कशाबा जाधव के बेटे ने कहा है कि इससे भारतीयों की इस खेल में रुचि बढे़गी।

हेलसिंकी में काँस्यपदक जीतने वाले कशाबा के बेटे रणजीत जाधव ने कहा कि 2004 के एथेंस ओलिम्पिक में राज्यवर्धनसिंह राठौड़ को रजत पदक जीतने के बाद देश में निशानेबाजी का क्रेज बढ़ गया था। अब लोग कुश्ती में दिलचस्पी लेने लगेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं सुशील को बधाई देता हूँ और देशवासियों से अपील करता हूँ कि यहाँ लौटने पर नायकों की तरह उसका स्वागत किया जाए।

जाधव ने इस बात से इनकार किया कि इस पदक के बाद देश में कुश्ती की स्थिति बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि एक पदक से कोई चमत्कार नहीं हो सकता। व्यवस्था रातों-रात नहीं बदलती। लेकिन यह पदक उदीयमान पहलवानों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें