भारतीय तैराकों वीरधवल खाड़े तथा संदीप सेजवाल ने ओलिम्पिक खेलों की तैराकी स्पर्धा में क्रमशः 100 मीटर फ्रीस्टाइल तथा 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाए।
इसके बावजूद वे दोनों सेमीफाइनल में स्थान नहीं बना पाए। कोल्हापुर के खाड़े ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल की हीट नंबर तीन में 50.07 सेकंड का सबसे तेज समय निकाला।
उन्होंने अपने ही 50.49 सेकंड के राष्ट्रीय कीर्तिमान को सुधारा, इसके बावजूद वे सेमीफाइनल में स्थान नहीं पा सके। वे कुल तैराकों में 42वें स्थान पर रहे।
उधर सेजवाल ने पुरुषों की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 2:15.24 सेकंड का समय निकालकर अपने ही 2:18.23 सेकंड के कीर्तिमान को करीब 3 सेकंड से सुधारा। भारतीय कोच निहार अमीन ने कहा कि दोनों तैराकों की यह बड़ी उपलब्धि है।