भारतीय ओलिम्पिक इतिहास के गोल्डन ब्वाय अभिनव बिंद्रा का शनिवार को यहाँ अपने गृह नगर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
थके हुए दिख रहे बिंद्रा अपनी माँ बबली के साथ आज सुबह जिराकपुर स्थित अपने घर पहुँचे। नीली टीशर्ट पहने हुए बिंद्रा और उनकी माँ कार में अपने फार्म हाउस पहुँचे। रंग-बिरंगे कपड़े पहने कलाकारों ने ढोल की थाप पर पारंपरिक भंगड़ा नृत्य किया, लेकिन इस 25 वर्षीय निशानेबाज ने इंतजार कर रही मीडिया से बात नहीं की और वह अपने लिए कुछ समय चाहते थे।
इस निशानेबाज की एसयूवी पर प्रशंसकों ने फूलों की बारिश की। बिंद्रा की कार जैसे ही फार्म हाउस के अंदर गई निजी सुरक्षा गार्डों ने दरवाजे बंद कर दिए। बिंद्रा ने घर पहुँचकर सबसे पहले अपने पालतू कुत्तों बड्डी और छोटू को गले लगाया।