जितेन्दर, विजेन्दर का मुकाबला शाम को

बुधवार, 20 अगस्त 2008 (12:31 IST)
अखिल कुमार की हार के बाद भारत को मुक्केबाजी में जितेन्दर कुमार और विजेन्दर कुमार से पदक की उम्मीद है।

क्वार्टर फाइनल में 51 किलोग्राम वर्ग में जितेन्दर कुमार का मुकाबला रूस के जॉर्जीं बालाविक्शन से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.46 बजे खेला जाएगा।

वहीं 75 किलोग्राम मिडिलवेट में भारत के विजेन्दर कुमार क्वार्टफाइनमेइक्वाडोर के कार्लोस गोंगोरो से शाम 6.16 बजे मुकाबला करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें