चीन की यान जि और झेंग जेई ने बीजिंग ओलिम्पिक की महिला युगल स्पर्धा में उक्रेन की एलोना और कैटरीना बांडारेंको को 6-2 और 6-2 से हराकर काँस्य पदक हासिल किया।
ओलिम्पिक टेनिस के इतिहास में यह चीन का दूसरा पदक है। 2004 एथेंस में चीन ने महिला युगल में स्वर्ण पदक जीता था। आठवीं वरीयता प्राप्त यान और झेंग की जोड़ी के लिए 36 घंटे में यह तीसरा मुकाबला था। उन्होंने सुबह 3.35 बजे शनिवार को क्वार्टर फाइनल मैच जीता था।