ट्रंप कार्ड होंगे करिश्माई मेस्सी

ब्राजील के बाहर होने के बाद अब नाईजीरिया की टीम नेशनल स्टेडियम में शनिवार को होने वाले बीजिंग ओलिम्पिक फुटबाल फाइनल में पहला स्थान हासिल करने के लिए अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लिओनल मेस्सी को रोकने की रणनीति ढूंढ़ने में जुटी है।

बार्सिलोना का यह 21 वर्षीय गत विजेता अर्जेंटीना के आक्रमण का मुख्य खिलाड़ी है। अर्जेंटीना ने मंगलवार को हुए सेमीफाइनल में ब्राजील को 3-0 से रौंद दिया जिसके बाद ब्राजील के कोच डुंगा ने कहा था कि उनकी टीम इस करिश्मार्ईं स्ट्राइकर को नियंत्रित करने में अक्षम रही।

डुंगा ने स्वीकार किया मेस्सी एक सुपरस्टार है। वह शानदार है और उसके खिलाफ मेरी रणनीति कारगर साबित नहीं हुई। नाईजीरिया को विश्वास है कि वे सभी चुनौतियों से पार पाते हुए फार्म में चल रही अर्जेंटीना के साथ उलटफेर कर 1996 अटलांटा ओलिम्पिक की सफलता को दोहराने में सफल रहेंगे जहाँ वह अफ्रीका का पहला फुटबाल ओलिम्पिक चैम्पियन बना था।

मेस्सी फाइनल में फिर अपना दबदबा बरकरार रख विपक्षी टीम के हौसले पस्त करने की कोशिश करेंगे। मेस्सी हालाँकि यहाँ पर काफी कम खेले हैं और बार्सिलोना भी उन्हें जल्द से जल्द स्पेन में बुलाना चाहता है क्योंकि चैम्पियंस लीग के तीसरे क्वालीफाइंग राउंड के मैच शुरू होने वाले हैं। वह ओलिम्पिक में फुटबाल के 100 साल में टीम को स्वर्ण पदक दिलाने की कोशिश करेंगे।

कोच सैमसन सियासिया ने कहा कि बीजिंग फाइनल में मेस्सी को रोकना ही उनकी टीम की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। सियासिया ने बोस्टन में 1994 विश्व कप में गुप में अर्जेंटीना के खिलाफ नाईजीरिया की तरफ से दो गोल कर टीम को 2-1 से जीत दिलाई थी।

उन्होंने कहा लिओनल मेस्सी को रोकना ही हमारे लिए सबसे बड़ी चीज होगी और हमें ऐसा करना होगा। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम उसके करीब रहें और उसे गोल करने के मौके न दे जैसा हमने पिछली बार अंडर 20 विश्व कप के दौरान किया था। उन्होंने कहा मेस्सी बहुत बड़े स्टार है। मैं सिर्फ इतना कहूँगा। वह उस टीम का सबसे बड़ा स्टार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें