बीजिंग ओलिम्पिक में तैराकी में गुरुवार को भारत की चुनौती खत्म हो गई। भारतीय तैराक वीर धवल खाडे और अंकुर पोसेरिया यहाँ अपना ही रिकॉर्ड बेहतर नहीं कर पाए।
पोसेरिया 100 मीटर बटरफ्लाई प्रतियोगिता में 54.74 सेकेंड का समय लेकर 57वें स्थान पर रहे, जो उनके पहले के 53.68 सेकेंड से एक सेकेंड ज्यादा था।
दूसरी ओर खाडे 22.73 सेकेंड का समय लेकर 40वें स्थान पर रहे और अपने 22.69 सेकेंड के समय से बेहतर नहीं कर पाए, जो उन्होंने पिछले महीने मेक्सिको के फिना विश्व युवा चैंपियनशिप में बनाया था। कोच निहार अमीन ने कहा कि पोसेरिया की अनुभवहीनता आज दिखी, जबकि खाडे अपने ही रिकॉर्ड को दोहराने के करीब थे।
उन्होंने कहा कि अंकुर युवा है और उसमें वह अनुभव नहीं है, जो ओलिम्पिक में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जरूरी होता है। इसलिए मैं उनके प्रदर्शन से हैरान नहीं हूँ।
अमीन ने कहा कि वहीं वीर ने अच्छा प्रदर्शन किया और वह अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के करीब थे। मैं उसके प्रदर्शन से नाखुश नहीं हूँ।