ब्रिटेन के पूर्व ओलिम्पिक और विश्व चैम्पियन लिनफोर्ड क्रिस्टी ने शनिवार से शुरू हो रही बीजिंग ओलिम्पिक की एथलेटिक्स स्पर्धा से पहले विश्व रिकॉर्डधारक उसैन बोल्ट को 100मी दौड़ में जीत का प्रबल दावेदार बताया।
दुनिया का सबसे तेज धावक बनने के लिए जमैका के बोल्ट उनके हमवतन असाफा पावेल और टॉयसन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है, लेकिन क्रिस्टी की माने तो बोल्ट अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ देंगे।
सौ मीटर की ओलिम्पिक विश्व चैम्पियनशिप राष्ट्रमंडल और यूरोपीय चैम्पियनशिप जीतने वाले एकमात्र ब्रिटिश खिलाड़ी क्रिस्टी ने कहा कि बोल्ट के 100मी ओलिम्पिक चैम्पियन बनने की संभावना सबसे अधिक है। वह विश्व रिकॉर्डधारक है और काफी अच्छी फार्म में है।
नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि टॉयसन मानसिक रूप से काफी मजबूत है, लेकिन चोट के कारण उसका दावा कमजोर हुआ है। मेरे हिसाब से पावेल दूसरे, जबकि टॉयसन तीसरे स्थान पर रहेंगे। यह पूछने पर कि क्या वह एथलेटिक्स में भारत की मदद को तैयार है तो इस प्रतिष्ठित कोच ने कहा कि मैं अच्छा कोच हूँ और ओलिम्पिक तथा विश्व स्तर के एथलीटों को कोचिंग दे चुका हूँ। अगर भारत मुझे पेशकश करेगा तो मैं इस पर विचार कर सकता हूँ।
बीजिंग ओलिम्पिक में पाँच स्वर्ण और कुल 11 ओलिम्पक पदक जीत कर इतिहास रचने वाले माइकल फेल्प्स को जमैका में जन्मे क्रिस्टी ने महान तो बताया लेकिन साथ ही कहा अगर वह एथलेटिक्स में होते तो शायद यह कारनामा नहीं कर पाते।