पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के असाफा पॉवेल ने हमवतन यूसेन बोल्ट और अमेरिका के विश्व चैम्पियन टायसन गे को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे बीजिंग ओलिम्पिक की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में उन्हें पकड़ नहीं पाएँगे।
यह माना जा रहा है कि बीजिंग में 100 मी. दौड के स्वर्ण पदक के लिए पॉवेल, बोल्ट और गे के बीच काफी कड़ा मुकाबला होगा।
पॉवेल ने कहा कि काफी लोग कह रहे हैं कि यूसैन और टायसन रेस का शानदार अंत करते हैं, लेकिन यदि मैं उनसे आगे निकल गया तो फिर वे मुझे नहीं पकड पाएंगे चाहे वे कितने भी बडे फिनिशर क्यों न हों।