योगेश्वर दत्त क्वार्टर फाइनल में

मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (11:50 IST)
भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने 60 किलो ग्राम वर्ग में कजाकिस्तान के बौरझान ओराजगेलिएव को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

मुक्केबाजी के बाद कुश्ती में भारतीय खिलाड़ी का क्वार्टर फाइनल में पहुँचना भारतीय खेलों के लिए अच्छा संकेत है। ओराजगेलिएव को हराकर योगेश्वर ने भारत के लिए इस खेल में भी पदक की उम्मीद जगा दी है।

दूसरी ओर भारतीय स्टार एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। तीनों जम्प फाउल करने के कारण वे प्रतियोगिता के अगले दौर में पहुँचने में असफल रहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें