रजत विजेता मार्टिना अयोग्य करार

गुरुवार, 21 अगस्त 2008 (17:26 IST)
बीजिंग ओलिम्पिक के एथलेटिक्स मुकाबलों में 200 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाले नीदरलैंड एंटील्स के चुरांडी मार्टिना को अपनी लेन से बाहर दौड़ने के कारण अयोग्य करार दिया गया।

इस स्पर्धा में काँस्य पदक जीतने वाले गत चैंपियन अमेरिका के शान क्राफोर्ड को मार्टिना के अयोग्य करार दिए जाने के बाद रजत पदक मिला जबकि अमेरिका के ही वाल्टर डिक्स को काँस्य पदक मिला।

200 मीटर की यह स्पर्धा जमैका के यूसैन बोल्ट ने 19.30 सेकंड के नए विश्व रिकॉर्ड के साथ जीती। इस स्पर्धा में मार्टिना अयोग्य करार दिए जाने वाले दूसरे एथलीट बन गए हैं। इससे पहले अमेरिका के वालेस स्पीयरमैन को भी अपनी लेन से बाहर दौड़ने के कारण अयोग्य करार दिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें