लुत्फ उठाकर जीत हासिल की-बोल्ट

शनिवार, 23 अगस्त 2008 (23:12 IST)
उसैन बोल्ट ने कहा है कि बीजिंग ओलिम्पिक में उनकी जीत का सबसे बड़ा कारण खेलों का लुत्फ उठाना रहा। जमैका के 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सौ मीटर दो सौ मीटर और चार गुणा चार सौ रिले में तीन विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने बताया बिना दबाव के दौड़ने से उन्हें सफलता मिली।

बोल्ट ने कहा कई लड़के मेरे पास आए और कहा कि वे उनसे प्रेरित हैं। मैंने उनसे कहा आपको इत्मीनान से खेलना चाहिए। हम जानते हैं कि ऐसा करने में हम सक्षम हैं। आप जो करते हैं, उसका लुत्फ उठाइए।

बोल्ट ने 9.69 और 19.30 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड के साथ सौ मीटर और दो सौ मीटर का रेस जीता। उन्होंने जमैका के चार गुणा चार सौ रिले रेस में तीसरे चरण में दौड़ते हुए जमैका को स्वर्ण पदक दिलाया। इसमें टीम ने 37.10 सेकंड का समय लेकर अमेरिका का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

बोल्ट ने कहा यह मेरी जिंदगी को बदल सकता है, लेकिन मैं नहीं बदलूँगा। उन्होंने कहा मैं लोगों को अपने ऊपर दबाव बनाने नहीं देता। जब मैं खेल का लुत्फ उठा रहा होता हूँ तो मेरा इस पर ध्यान भी केंद्रित रहता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें