सुरेंद्रसिंह 10 हजार मीटर में 26वें स्थान पर

सोमवार, 18 अगस्त 2008 (12:48 IST)
लंबी दूरी के धावक सुरेंद्रसिंह भारतीय एथलेटिक्स खेमे में कोई अच्छी खबर नहीं ला सके और दस हजार मीटर की दौड़ में 26वें स्थान पर रहे।

राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी सुरेंद्र ने 28 मिनट 13.97 मिनट का समय निकाला जो उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (28 मिनट 02.89) से भी खराब है। स्पर्धा में 35 धावक मैदान पर थे।

ट्रैक और फील्ड में अब भारत की तीन स्पर्धाएँ बाकी हैं। रंजीत माहेश्वरी आज तिहरी कूद में चुनौती पेश करेंगे जबकि पदक उम्मीद मानी जा रही अंजू बॉबी जॉर्ज मंगलवार को लंबी कूद स्पर्धा में भाग लेंगी। महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम 22 अगस्त को उतरेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें