स्पाइसजेट में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे सुशील

गुरुवार, 21 अगस्त 2008 (22:11 IST)
बीजिंग ओलिम्पिक की 66 किलो फ्री-स्टाइल कुश्ती में काँस्य पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार को स्पाइसजेट एयरलाइंस ने आजीवन मुफ्त यात्रा का पुरस्कार दिया है।

स्पाइसजेट के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संयुक्त श्रीधरन ने यहाँ जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि सुशील इसके घरेलू नेटवर्क पर कभी भी मुफ्त यात्रा कर सकते हैं।

इससे पहले एयरलाइन ने दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को भी फ्लाइंग फोरलाइफ सम्मान दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें