स्पेन और जर्मनी हॉकी के फाइनल में

शुक्रवार, 22 अगस्त 2008 (11:41 IST)
विश्व कप चैंपियन जर्मनी और स्पेन ने आज क्रमश: हॉलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर चार साल पहले एथेंस की हार का बदला चुकाते हुए ओलिम्पिक खेलों के पुरुष हॉकी के फाइनल में जगह बना ली।

सेमीफाइनल में स्पेन ने दो गोल से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया। सांती फ्रेक्सा ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले गोल कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

एक अन्य सेमीफाइनल में जर्मनी ने हॉलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से हरा दिया। अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं।

चार साल पहले एथेंस ओलिम्पिक में सेमीफाइनल में स्पेन ऑस्ट्रेलिया से हार गया था, जबकि हॉलैंड ने जर्मनी को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

अब जर्मनी और स्पेन में स्वर्ण पदक के लिए शनिवार को मुकाबला होना है। बार्सिलोना ओलिम्पिक में 1992 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद यह जर्मनी का पहला फाइनल होगा, जबकि 1980 और 1996 में फाइनल में हार के बाद स्पेन इस बार फाइनल मुकाबला चूकना नहीं चाहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें