स्वीडिश खिलाड़ी से काँस्य पदक छीना

शनिवार, 16 अगस्त 2008 (18:00 IST)
स्वीडन के पहलवान अरा अब्राहमियाँ से शनिवार को उनका ओलिम्पिक काँस्य पदक छीन लिया गया।

चार साल पहले एथेंस ओलिम्पिक में रजत पदक जीतने वाला स्वीडन का यह खिलाड़ी गुरुवार को 84 किलोग्राम वर्ग में तीसरे स्थान पर आने के बाद गुस्से में पोडियम पर चढ़ा था।

लेकिन पुरस्कार समारोह के बीच में ही अपनी दाईं मुट्ठी को हवा में लहराते हुए वह चला गया था। अब्राहमियाँ का मानना था कि उसने सेमीफाइनल में स्वर्ण पदक विजेता आंद्र मिंगुजी को हरा दिया, लेकिन मैच में इटली के खिलाड़ी मिंगुजी को विजेता घोषित किया गया।

आईओसी ने आज अब्राहमियाँ को अयोग्य करार दिया, लेकिन उसने स्वीडिश खिलाड़ी से हारने वाले फ्रांस के फ्रैंकाइस मेलोनिन नाउमोनवी को काँस्य पदक देने के खिलाफ निर्णय किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें