हर बार दिलाया माटी को गौरव

बुधवार, 20 अगस्त 2008 (19:56 IST)
वर्ष 2006 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित विजेन्दर कुमार ने नई दिल्ली में 2007 में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में विजेन्दर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

29 अक्टूबर 1985 को जन्मे भिवानी का यह बेजोड़ नौजवान अकोला में 2008 में हुई सुपर कप इंटरनोजल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोने से अपना गला सजाने में कामयाब रहा।

बीजिंग ओलिम्पिक के लिए इसी साल कजाखिस्तान में बीजिंग ओलिम्पिक के लिए हुए तीसरे क्वालीफाइंग मुकाबले में भी भारत का यह फुर्तीला मुक्केबाज सोना बटोर लाया।

विजेन्दर की कामयाबी का यहीं खत्म नहीं हुआ। इसी साल जर्मनी में आयोजित केमिस्ट्री कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतकर भिवानी की मिट्टी को फिर उन्होंने खुद पर नाज करने का मौका दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें