हौसला अफजाई कर रहे हैं परिजन

रविवार, 17 अगस्त 2008 (13:40 IST)
बीजिंग ओलिम्पिक में कई एथलीट ऐसे हैं जिनके परिवार की कई पीढ़ियाँ ओलिम्पिक में शिरकत कर चुकी हैं, जिसमें माता-पिता, भाई-बहन और दादी-दादा भी शामिल हैं जो अब उनका उत्साह बढ़ाने के लिए यहाँ मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया ऐसा देश है जो अपने खेलप्रेम के लिए मशहूर है, लेकिन जहाँ तक परिवार की बात है तो वह इसमें शीर्ष पर नहीं आता। बीजिंग में शिरकत कर रहे एथलीटों में से 23 के रिश्तेदारों ने ओलिम्पिक खेलों में हिस्सा लिया है।

राष्ट्रमंडल चैम्पियन पोल वोल्टर स्टीव हूकर की माँ ने 1972 म्यूनिख खेलों में हिस्सा लिया था, जबकि स्टेफन स्टेवार्ट पानी की स्पर्धा में भाग लेने की अपनी परिवार की परंपरा को बरकरार रखे हैं। वह नौकायान में अपने भाइयों की तरह इस बार भी खाली हाथ लौटे। जेम्स और ज्योफरी 1996 2000 और 2004 में कोई भी पदक हासिल नहीं कर पाये थे।

अलाना बोएड की माँ और पिताजी दोनों ओलिम्पियन थे। वह ऑस्ट्रेलिया की एथलेटिक्स टीम का हिस्सा हैं और उनके पिता रे और माँ डेनसी ने 1976 में मांट्रियल में इसी स्पर्धा में शिरकत की थी।

भाई और बहन का ओलिम्पिक में भाग लेना सामान्य है। इसमें टेनिस कोर्ट में सबसे ज्यादा खिलाड़ी देखे जा सकते हैं। बॉब और माइक ब्रायन, वीनस और सेरेना विलियम्स, एंडी और जेमी मुर्रे इसमें शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें