टायसन गे का टारगेट 9.7 सेकंड

FILE
फर्राटा दौड़ में दुनिया के दूसरे सबसे तेज धावक अमेरिका के टायसन गे ने कहा है कि 27 जुलाई से शुरू हो रहे लंदन ओलिम्पिक में पदक पाने के लिए उन्हें 9.7 सेकंड का समय निकालना होगा।

गे ने कहा कि मुझे लगता है लंदन ओलिम्पिक में पदक पाने के लिए किसी भी एथलीट को 100 मीटर की दूरी 9.7 सेकंड में तय करनी होगी। हो सकता है कि आप 9.8 सेकंड का समय लें और पदक से वंचित रह जाएं।

ओलिम्पिइतिहास में अब तक फर्राटा दौड़ के फाइनल में केवल एक बार ही कोई एथलीट 9.7 सेकंड या उससे कम समय में यह दूरी तय कर पाया है। जमैका के उसेन बोल्ट ने 2008 के बीजिंग ओलिम्पिक में 9.69 सेकंड का समय निकालते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

त्रिनिदाद एवं टोबेगो के रिचर्ड थाम्पसन 9.89 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहे थे। लंदन ओलिम्पिक में बोल्ट उनके हमवतन और विश्व चैंपियन योहान ब्लेक, पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी असाफा पावेल, जस्टिन गाट्लिन और गे एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ करेंगे।

गे ने कहा कि यह सोचना भी अद्भुत है कि एक ही रेस में चार से पांच एथलीट ऐसे होंगे जो 9.7 सेकंड का समय निकाल सकते हैं। गे का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9.69 सेकंड है जो उन्होंने 2009 में निकाला था। बोल्ट 2009 विश्व चैंपियनशिप में 9.58 सेकंड का रिकॉर्ड समय निकाला था जबकि पावेल 9.72 सेकंड और ब्लेक 9.75 का समय निकाल चुके हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें