निकोला एडम्स बनीं ओलिंपिक चैपिंयन

शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (09:39 IST)
FILE
ब्रिटेन की निकोला एडम्स ने दमदार मुक्के बरसाते हुए टॉप सीड चीन की रेन केनकेन को 16-7 से ध्वस्त कर लंदन ओलिंपिक में महिला मुक्केबाजी के 51 किग्रा फ्लाइवेट का स्वर्ण पदक जीत लिया।

दूसरी वरीयता प्राप्त निकोला ने अपार समर्थन का भरपूर फायदा उठाते हुए चीनी मुक्केबाज को धोकर रख दिया। निकोला ने पहले तीन राउंड 4-2, 5-2 और 5-1 से जीतकर 14-15 की अपराजेय बढ़त बना ली थी। उन्होंने आखिरी राउंड 2-2 से बराबर रखा और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

निकोला के दमदार प्रहारों का यह आलम था कि केनकेन एक बार रिंग में गिर गई थी। निकोला ने सेमीफाइनल में 5 बार की विश्व चैंपियन भारत की एमसी मैरीकॉम को हराया था। इस वर्ग में मैरीकॉम और अमेरिका की मार्लेन एस्पारजा को कांस्य पदक मिला। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें