बरोज ने जीता स्वर्ण

शनिवार, 11 अगस्त 2012 (10:59 IST)
FILE
अमेरिकी कुश्ती के चर्चित खिलाड़ी जार्डन बरोज ने लंदन ओलिंपिक में पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में शुक्रवार को स्वर्ण पदक हासिल किया।

बरोज ने एक्सेल एरिना में आयोजित फाइनल में ईरान के सादिग गौरदाजी को मात देकर स्वर्ण पदक जीता।

इस स्पर्धा का कांस्य पदक रूस के डेनिस सारगुश और उज्बेकिस्तान के सोसलान तितिइव ने हासिल किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें