बोल्ट 200 मीटर दौड़ के फाइनल में

गुरुवार, 9 अगस्त 2012 (08:00 IST)
FILE
जमैकाई फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

रविवार को सौ मीटर दौड़ में खिताब हासिल करने वाले 25 वर्षीय बोल्ट ने 200 मीटर के सेमीफाइनल में 20.18 सेकंड में अपनी रेस पूरी की और अब वह इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने से एक जीत दूर खड़े हैं।

बोल्ट के जमैकाई साथी धावक योहान ब्लैक ने भी इस स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें