लंदन खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले तैराकों ये शिवेन और सुन यंग को चीन में उनके गृह नगरों को कांसे की प्रतिमा लगाकर स्मानित किया जाएगा।
इन दोनों की प्रतिमाएं बनाने की योजना की घोषणा कल की गई जब ये दोनों शियाओशान में चेन जिंगलुन स्पोर्ट्स स्कूल के दौरे पर गए थे। इन दोनों ने हसी स्कूल में अपने हुनर को निखारा है।
यंग ने पुरुष 400 मीटर फ्रीस्टाइल और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीते जबकि वह 200 मीटर फ्रीस्टाइल में दूसरे स्थान पर रहे। वह कांस्य पदक जीतने वाली चीन की चार गुणा 200 मीटर रिले टीम का हिस्सा भी थे।
दूसरी तरफ 16 वर्षीय शिवेन ने महिला 200 मीटर और 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में विश्व रिकॉर्ड समय के साथ खिताब जीता। (भाषा)