ललिता षष्ठी : ये है मां ललिता का चमत्कारिक मंत्र

24 अगस्त 2020 को ललिता षष्ठी है। इस दिन मां ललिता की ललिता की आराधना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इनकी अराधना करने से व्यक्ति को जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है। मां ललिता की पूजा करने वाले व्यक्ति को जीवित रहते ही सभी प्रकार की सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है। 
 
इस दिन प्रातःकाल माता की उपासना की जाती है। पुराणों के अनुसार मां की 2 भुजाएं हैं, वे गौर वर्ण हैं और कमल पर विराजमान है। 
 
ललिता षष्ठी के दिन मां ललिता के साथ स्कंदमाता और भगवान शंकर की पूजा भी की जाती है। माता ललिता को राजेश्वरी, षोडशी,त्रिपुरा सुंदरी आदि नामों से भी जाना जाता है। माता ललिता मां पार्वती का ही एक रूप है। इनका एक नाम तांत्रिक पार्वती भी है। ललिता षष्ठी के चमत्कारिक मंत्र से जीवन में सुख,शांति,सफलता और धनधान्य का वरदान मिलता है...
 
प्रातःकाल स्नान के बाद मां का श्रृंगार कर उनकी विधिवत पूजा करें और अंत में माता का ध्यान करते हुए इस प्रभावशाली मंत्र का जाप करें। 
 
“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौ: ॐ ह्रीं श्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौ: ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं नम:।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी