मंगल प्रदोष के दिन इस सामग्री से करें पूजन, पढ़ें सूची
Mangal Pradosh Puja
मंगलवार का दिन हनुमान पूजन के लिए अति विशेष माना गया है। इसके साथ ही यदि इस दिन प्रदोष तिथि हो तो अति उत्तम, क्योंकि प्रदोष तिथि शिव जी की प्रिय तिथि है। यह दिन भोलेनाथ की कृपा पाने का विशेष अवसर है।
मंगल (भौम) और प्रदोष का दिन शनि की साढ़ेसाती, मंगलजनित दोषों के निवारण, कर्जमुक्ति तथा अभीष्ट सिद्धि प्राप्ति के लिए यह दिन विशेष मायने रखता है। इस दिन निम्नलिखित सामग्री से शिवजी का अभिषेक एवं पूजन करना चाहिए, आइए जानें...