कैसे करें अनंत चतुर्दशी की पूजा (How to worship Anant Chaturdashi) :
- अनंत चतुर्दशी व्रत की पूजा दोपहर में की जाती है।
- अब एक धागे को कुमकुम, केसर और हल्दी से रंगकर अनंत सूत्र तैयार करें, इसमें चौदह गांठें लगी होनी चाहिए।
अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते।।
- इसके बाद विधिवत पूजन के बाद अनंत सूत्र को बाजू में बांध लें।
- पुरुष दांये हाथ में और महिलाएं बांये हाथ में बांधे।
- अब श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।