अभिनव बिंद्रा को मिला ओलंपिक ऑर्डर, प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने

मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (13:57 IST)
Abhinav Bindra receives Olympic Order : अपने देश के लिए पहला व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले अग्रणी भारतीय  निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक आंदोलन (Olympic movement) में उनके असाधारण योगदान के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee IOC) द्वारा प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया है।
 
 
पुरस्कार समारोह ओलंपिक के समापन से एक दिन पहले 10 अगस्त को पेरिस में 142वें आईओसी सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा।
 
आईओसी अध्यक्ष ने 20 जुलाई को बिंद्रा को संबोधित एक पत्र में लिखा, ‘‘मुझे आपको सूचित करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने ओलंपिक आंदोलन में आपकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आपको ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित करने का फैसला किया है।’’
 
‘ओलंपिक ऑर्डर’ आईओसी का सर्वोच्च पुरस्कार है, जो ओलंपिक आंदोलन में विशिष्ट योगदान के लिए दिए जाते हैं।
 
इसके लिए नामांकन ओलंपिक ऑर्डर समिति द्वारा प्रस्तावित किए जाते हैं और कार्यकारी बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाता है।
 
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandviya) ने ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित होने पर बिंद्रा को बधाई दी।

ALSO READ: दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश का बड़ा ऐलान, पेरिस ओलंपिक के बाद हॉकी को कहेंगे अलविदा
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ओलंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित होने पर अभिनव बिंद्रा को बधाई।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी उपलब्धि हमें गौरवान्वित करती है और वह वास्तव में इसके योग्य है। उन्होंने निशानेबाजों और ओलंपिक में भाग लेने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया है।’’





 
अब 41 साल के हो चुके बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था। वह ओलिंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं।

 
वह 2010 से 2020 तक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (International Shooting Sport Federation ISSF) की एथलीट समिति के सदस्य थे जिसमें वह 2014 से इसके अध्यक्ष रहे। वह 2018 से आईओसी एथलीट आयोग के सदस्य हैं। (भाषा)

ALSO READ: Paris Olympics : अपनी मां के संघर्षों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध ज्योति याराजी

ALSO READ: जय शाह की बड़ी घोषणा, पेरिस ओलंपिक के लिए जा रहे खिलाड़ियों को मिलेगी इतने करोड़ की मदद

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी