Olympic gymnast Zhou Yaqin serving in Family Restaurant : पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद जब खिलाड़ी अपने-अपने स्वदेश लौटे तो कई तरह से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया और करोड़ों से इनामों की बारिश हुई। कोई छुट्टियों पर चला गया तो किसी का जश्न अभी तक चल रहा है लेकिन एक खिलाड़ी ऐसी है जिसने अपने देश के लिए सिल्वर जीता और घर जाकर वो अपने माता पिता के रेस्ट्रॉन्ट में हाथ बंटाने के लिए काम कर रहीं हैं।
चीन की इस 18 साल की जिमनास्ट का नाम झोउ याकिन (Zhou Yaqin) हैं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक्स के बैलेंस बीम (Balance Beam) इवेंट में सिल्वर मेडल भी जीता था। सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे वे ओलंपिक जर्सी में कस्टमर को खाना सर्व करती नजर आ रहीं हैं। लोगों को उनका यह वीडियो और उनकी सादगी बहुत पसंद आई।
वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा "क्या आपको वह प्यारा चीनी जिमनास्ट झोउ याक़िन याद है?
ओलंपिक रजत पदक जीतने के बाद वह छुट्टियां मनाने अपने माता-पिता के घर लौट आई हैं।
बेशक, आप इसे छुट्टी नहीं कह सकते।
क्योंकि उसे अपने माता-पिता द्वारा चलाए जा रहे रेस्ट्रॉन्ट में वे काम कर मदद कर रहीं हैं।"
Remember that cute Chinese gymnast Zhou Yaqin?
After winning the Olympic silver medal, she has returned to her parents' home for a vacation.
Of course, you can't call it a vacation.
Because she needs to help work in the restaurant run by her parents.pic.twitter.com/MNy7rHLvh2pic.twitter.com/r15StYuJTO
एक यूजर ने वीडियो पर लिखा "मेहनती लड़की,, मुझे पसंद है कि कैसे बहुत सारे चीनी स्वर्ण पदक विजेता असाधारण प्रतिभा वाले सामान्य लोग हैं। जिसमें पैन जेन (Pan Zhen Le) ले भी शामिल है।"
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा "यह सांस्कृतिक है, और उसके छोटे से दिल को आशीर्वाद। ओलंपियन और पारिवारिक लड़की।"
दूसरे यूजर ने लिखा "कड़ी मेहनत करना और परिवार के लिए कमाई करना एक नेक काम है। उसे गर्व होना चाहिए. उनका पदक पल (Podium medal moment) इंटरनेट की दुनिया में अमर है।''
एक अन्य ने कहा, “ये उनकी सफलता के कारण हैं। वे नाम और प्रसिद्धि के कारण स्वयं को नहीं भूलते। बस वे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीते हैं। उनकी मानसिकता और अपने जीवन के प्रति उनके समर्पण को सलाम।”
दरअसल यह झोउ याकिन का पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हुआ है। मेडल सेरेमनी के दौरान भी पोडियम पर इन्होने कुछ ऐसा किया था जिसकी वजह से पूरी दुनिया में इनका वीडियो वायरल हो गया था। हुआ ये था कि इस इवेंट में इटली को गोल्ड और ब्रॉन्ज मिला था और उनके दोनों एथलीट मेडल मिलने के बाद उसे बाईट कर रहे थे, सिल्वर जीतने वाली झोउ याकिन मैडल बाईट करने के बारे में नहीं जानती थी, लेकिन जब उन्होंने दोनों को देखा तो उन्होंने भी अपना सिल्वर मैडल बाईट करने की एक्टिंग करते हुए अपने होंठ पर लगा लिया।
यह मोमेंट और वीडियो इतना दिल को छूने वाला था कि कई लोगों ने तो इसके Illustrations तक बना दिए थे।
4. Chinese gymnast Zhou Yaqin reaction to the Italian gymnast podium celebrations pic.twitter.com/o2HkK4dMWM
The cute moment when Chinese Gymnast Zhou Yaqin bit her medal after seeing Italian gymnasts Alice D'Amato and Manila Esposito do it, illustrated in a nice dynamic drawing by Kelly Edelman.
झोउ इस साल पेरिस ओलंपिक में लुओ हुआन, ओउ युशान, किउ कियुआन और झांग यिहान के साथ चीन के पांच जिमनास्टों में से एक थीं। चीनी महिला जिम्नास्टिक टीम ने दो रजत पदक जीते। झोउ याकिन ने जिम्नास्टिक बैलेंस बीम प्रतियोगिता में 14.100 के स्कोर के साथ रजत पदक अर्जित किया।
पेरिस 2024 ओलंपिक में चीन कुल 91 पदक जीत पदक तालिका (Olympics Medal Tally) में दूसरे स्थान पर रहा। इसमें कुल 40 स्वर्ण, 27 रजत और 24 कांस्य पदक थे।