भारतीय पुरुष तीरंदाज टीम तीसरी रैंक के साथ पहुंची क्वार्टरफाइनल में

WD Sports Desk

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (12:05 IST)
भारतीय तीरंदाजों की पुरुष टीम गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है।आज यहां लेस इनवालिडेस गार्डेंस में क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय पुरुष टीम 2013 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही है। क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला तुर्की और कोलंबिया के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा।

पुरुष वर्ग में धीरज बोम्मादेवरा पुरुष रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे। धीरज 681 अंक के साथ चौथे नंबर पर रहे। व्यक्तिगत स्पर्धा में उनका मुकाबला 61वें नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी से होगा। इस मुकाबले में तरुणदीप राय 674 स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रहे। उनका मुकाबला 51वें नंबर के तीरंदाज से होगा। प्रवीण रमेश जाधव 658 के स्कोर के साथ 39वें हासिल किया। उनका मुकाबला 26वें नंबर के खिलाड़ी से होगा।



Qualified directly for the QF, where they’ll face the winner of Colombia vs Turkey.
 Potential Semis opponent: France
 Potential Final opponent: South Korea #Archeryhttps://t.co/o2JNbt1UH9 pic.twitter.com/9yYI4U6uOM

— India_AllSports (@India_AllSports) July 25, 2024
पुरुष तीरंदाजों ने 72 में से 36 तीर निशाने पर लगा दिए हैं। इस स्पर्धा में तरुणदीप राय 337 स्कोर के साथ 14वें स्थान पर हैं। उनका प्रदर्शन अब तक सबसे अच्छा रहा है। वहीं, धीरज 335 स्कोर के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अच्छी शुरुआत हुई, लेकिन वे इसे जारी नहीं रख पाये। प्रवीण जाधव 328 स्कोर के साथ 37वें स्थान पर हैं।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी